subhaman gill latest news in hindi
सुभमण गिल का जन्म 8 सितम्बर 1999 में पंजाब के फाजिल्का जिले में हुआ था | उनके पिता का नाम लखविंदर सिंह है जो की एक किसान है सुभमण गिल जब 3 साल के थे तभी से क्रिकेट खेल रहे हैं क्रिकेट के लिए उनकी ये दिलचस्पी को देखते हुए उनके ट्रेनिंग के लिए उनके परिवार वालो मोहाली चले गए और वंहा जाकर pca स्टेडियम के पास घर किराये पर लिए |
सुभमण गिल एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो की अंतरास्ट्रीय स्टार पे क्रिकेट khelte हैं सुभम गिल राइट हैंड के बल्लेबाज हैं उन्होंने ने पंजाब के मोहाली में स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की | उन्होंने सिर्फ 12 वि तक ही पढाई की है क्युकी उनकी रूचि क्रिकेट में थी | उनके इस क्रिकेट की रूचि को देखते हुए उनके पिताजी ने उनका admission क्रिकेट कोचिंग सेंटर में करवाया जंहा से सुभमण गिल ने अपने क्रिकेट को बेहतर बनाया तथा क्रिकेट का प्रशिक्षण ली थी |
subhaman gill latest news in hindi
सुभमण गिल जब 8 साल के थे तभी उनके पिताजी ने उनको क्रिकेट स्टेडियम में भर्ती करवा दिया था ताकि ो अपने खेल को और बेहतर बना सके | सुभमण ने अपने संदर बल्लेबाजजी के बदौलत पंजाब के ही under-16 टीम में अपनी जगह भी बना ली साथ ही साथ उन्होंने 2014 में पंजाब के अंतर जिला under-16 tournament में 351 रन बनाये और निर्मल सिंह के साथ 587 रन की रेकॉर्ड ओपनिंग की साझेदारी की |
उनके खेल में इस रूचि को देखते हुए और उनके performance को देखते हुए उन्हें under-19 टीम के लिउए चुन लिया गया | जिससे की उन्हें हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से सिखने का मौका मिला
2018 में आईसीसी under-19 world cup में उन्हें भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्सन दिया | उन्होंने कुल 5 मैचों में 372 रन बनाये इतनी बेहतरीन परफॉरमेंस के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ़ थे टूर्नमेंट के लिए चुना गया | इसी के साथ 2019 में 2019-20 देवधर ट्रॉफी में सुभमण गिल को भारत c टीम का कप्तान बनाया गया |
सुभमण गिल को कई बार सारा अली खान के साथ भी देखा गया है जिसके कारन उनके अफेयर्स के भी चर्चे होते रहते हैं |